जांजगीर-चाम्पा / लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देने वालों की नजर अब सरकारी विभागों के प्रमुख अधिकारीयों पर है,इसी कड़ी में इस बार कल शनिवार को उनका शिकार जिला शिक्षा अधिकारी बन गए,उन्होंने पहले उन्हें काल किया फिर एक लिंक भेजकर उनके मोबाइल को हैक कर लिया और उनके नंबर के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक सोशल ग्रुप और न्यूज ग्रुप में डाट एपीके फाइल को क्लिक कर खोलने का मैसेज भेज दिया, अधिकारियों ने जब उनके नंबर से इस मैसेज के वायरल होने की जानकारी दी तो उन्हें उनका फोन हैक होने का पता चला,इस सारे घटनाक्रम में शिक्षा विभाग का कार्य करीब तीन से चार घंटे प्रभावित रहा,

दरअसल कल शनिवार को अवकाश होने के बावजूद डीईओ अश्विनी भारद्वाज आत्मानंद स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कार्यालय आ रहे थे,इसी दौरान उनके फोन पर कॉल आया और सामने वाले ने खुद एसबीआई बैंक अधिकारी होने की जानकारी देते हुए उनका बैंक में इंश्योरेंस होने के संबंध में जानकारी पूछी,
जवाब में भारद्वाज ने बिहार में कोई बैंक खाता नहीं होने की जानकारी देते हुए अब बैंक खाते मुंबई और दिल्ली में होने की जानकारी दी,इसी बीच कॉलर ने उन्हें डॉट एपीके का एक लिंक भेज दिया, धोखे से वह लिंक टच होते ही उनका मोबाइल हैक हो गया,
हैकरों ने डीईओ का मोबाइल हैक करने के बाद उनके नंबर से उनसे संबंधित सभी विभागीय और पर्सनल ग्रुपों में डॉट एपीके लिंक को टच करने के मैसेज भेज दिए,ऐसे मैसेज को देख कई लोगों ने उन्हें कालकर संपर्क किया तो उन्हें मोबाइल हैक होने का पता चला वे तुरंत सायबर सेल पहुंचे और बैंक मैनेजर को कॉल कर इसकी जानकारी दी,जांजगीर सायबर सेल ने उनकी कंप्लेन लेने के बाद उनका मोबाइल फार्मेट कर उस स्पैम को मोबाइल से हटाया,