होम Chhattisgarh दुर्ग

अब यहाँ भी जी का काल बना हुआ है चाइनीज मांझा,लोग हो रहे चाइनीज मांझे का शिकार….

29

दुर्ग /अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भी चाइनीज मांझा लोगों के लिए काल बना हुआ है यहाँ एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं,ताजा मामला जिले के भिलाई में सामने आया है जिसमें चाइनीज मांझे से एक महिला सफाई कर्मी के हाथ कट गया,आपको बता दें कि सप्ताहभर में चायनीच मांझे से घायल होने का दूसरा मामला सामने आया है,

वैसे तो जिला प्रशासन द्वारा चाइनीच मांझे की बिक्री को बंद करने और दुकानों पर कार्रवाई करने का दावा किया गया था, लेकिन अब नगर निगम भिलाई के दावों की पोल खुल रही है यहाँ लगातार हो रही घटना के बाद भी निगम की टीम चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही,

दरअसल भिलाई के सेक्टर 1 में सफाई कर्मी चैतीबाई बंजारे ने बताया कि वह कचरा कलेक्शन का काम करती है,एक पतंग अचानक आई तो वह उसे निकालने लगी, तभी एक बाइक चालक वहां से गुजरा तो मांझा उसमें फंस गया और उसका हाथ कट गया,

इस घटना में बाइक सवार भी बाल-बाल बचा लेकिन आगे जाकर वह अनियंत्रत होकर गिर पड़ा,हालांकि उसे मामूली चोट आई,लेकिन महिला का हाथ बुरी तरह कट गया और उसे कई टांके भी लगे,आपको बता दें कि पिछले एक महीने में मांझे की वजह से घायल होने की यह तीसरी घटना है,जबकि पिछले साल मांझे से कटकर पहली मौत भी भिलाई तीन में हुई थी,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर