होम Chhattisgarh रायगढ़

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेलमेट रैली का आयोजन कर नागरिकों को सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की दी गई जानकारी……..

40

रायगढ़/रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेलमेट रैली का आयोजन कर नागरिकों को सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई, दरअसल जिले में चल रहे 35वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु खरसिया में विशेष अभियान आयोजित किया गया,

आयोजित इस अभियान के अंतर्गत खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा एक हेलमेट रैली का आयोजन किया,इस रैली में खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग, पुलिसकर्मियों, स्थानीय नागरिकों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया,

रैली में भाग लेने वाले सभी ने पंपलेट्स और बैनर के साथ लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया,
इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करने और अन्य महत्वपूर्ण यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर