होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

बड़ी खबर:-खोखरा शराब भट्टी के सामने ठाय ठाय कर CMSकलेक्शन कैश वेन से लूट ले गए लाखों की नगदी,पुलिस ने नाकेबंदी कर शुरू की तलाशी अभियान….

63

जांजगीर चाम्पा / जांजगीर चांपा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहाँ शराब दुकान से कैश (शराब की बिक्री के पैसे) ले जाने वाले एक कर्मचारी पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गए हैं, यह पूरी घटना खोखरा स्थित शराब दुकान की है घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं, वहीं इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब CMSकलेक्शन कैश वेन के कर्मचारी दूकान से कैश लेने जा रहा था और उसी समय नकाबपोश आरोपी बाइक पर सवार होकर आये और अचानक आरोपी ने उसे निशाना बनाते हुए फायरिंग की और हमला कर दिया जिससे वाहन का गनमैन बुरी तरह से घायल हो गया,इस बीच लुटेरे लुट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए,

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है,पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं घायल कर्मचारी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है, फिलहाल पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि आरोपियों ने कितनी राशि की लूट की है,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है,,