होम Chhattisgarh रायगढ़

बड़ी खबर-दोहरे हत्या काण्ड से शहर में सनसनी,पुलिस व AFSL के अधिकारी मौके पर–

249

ब्रेकिंग रायगढ़ – दोहरे हत्या काण्ड से शहर में सनसनी, कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी हटरी के एक मकान में दो लोगों की निर्मम हत्या, दोनों मृतक बताए जा रहे भाई बहन, सुबह से घर में कोई हलचल नहीं होने पर दरवाजा खोल हाल जानने गए परिजन,

तो देखा दोनों का शव, भाई बहन का शव आंगन में मिला,सिर पर दिख रहा किसी धारदार हथियार से वार के निशान,पुलिस व AFSL के अधिकारी मौके पर,,