होम मध्यप्रदेश

लिव-इन पार्टनर की हत्या कर 10 महीने तक फ्रिज में छिपाए रखा लाश,बिजली गुल होने खुला मामला–

178

मध्यप्रदेश /देवास के वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान के फ्रिज से महिला का शव मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, यहाँ आरोपित संजय पाटीदार जो उज्जैन के मोलाना गांव का रहने वाला है उसने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति की हत्या कर शव को 10 महीने तक फ्रिज में छिपाए रखा,

दरअसल संजय पाटीदार की बेटी का विवाह इस वर्ष होना था और उसे डर था कि अगर वह शव को ठिकाने लगाता तो पुलिस को सुराग मिल जाता और वह पकड़ा जाता,इसलिए उसने इतने महीनों तक शव को फ्रिज में छिपाए रखा,मृतिका पिंकी घर से ही कपड़े और चूड़ियों का व्यापार करती थी जिससे कॉलोनी की कई महिलाएं उसे जानती थीं,

स्थानीय महिलाओं के अनुसार पिंकी को आखिरी बार 3 मार्च 2024 को देखा गया था,इसके बाद जब लोगों ने उसके बारे में संजय पाटीदार से पूछा, तो उसने कभी पिंकी के परिवार में किसी के बीमार होने की बात कही, तो कभी यह कहकर टाल दिया कि वह मायके चली गई है,

इंदौर निवासी मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव, जो सोया इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं, हाल ही में अफ्रीका से लौटे थे और जल्द ही फिर विदेश जाने वाले थे, पाटीदार ने हत्या को छिपाने के लिए पूरी योजना बनाई थी,उसने फ्रिज के अंदर की सभी जालियां निकालकर शव को उसमें रखा,इतना ही नहीं किसी को शक न हो इसके लिए उसने कमरे के बाहर एक कागज पर लिखा कि “यहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी है” ताकि कोई ज्यादा पूछताछ न करे,

मामले में एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया, शुरुआती रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पिंकी की हत्या गला दबाकर की गई थी, हत्या के बाद शव को फ्रिज में रखने से कोई गंध नहीं आ रही थी, लेकिन शुक्रवार को बिजली गुल हो गई जिससे फ्रिज बंद हो गया,शव डिकंपोज होने लगा और बदबू फैल गई, जिसके बाद मामला सामने आया,

पुलिस जांच में सामने आया कि पिंकी संजय पाटीदार से शादी करने की जिद कर रही थी, जिससे नाराज होकर उसने अपने एक साथी की मदद से उसकी हत्या कर दी और शव को फ्रिज में छिपा दिया, अब पुलिस शनिवार को आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सके।