होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेक फेल होने के कारण एक वाटर टैंकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त–

12

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में ब्रेक फेल होने के कारण एक वाटर टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया,हादसे में चालक एवं सहचालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली,घटना ला धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग के गोंगो झरिया नाला के पास का है,

दरअसल एस.के. कंपनी का एक पानी टैंकर पानी भरने के लिए रवाना हुआ था और नाला क्षेत्र के घाट पर चढ़ते समय अचानक वाहन के ब्रेक फेल हो गए,और टैंकर सड़क किनारे असंतुलित होकर पलट गया,चालक और सहचालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।

फ़िलहाल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है,हालांकि, वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।