होम Chhattisgarh मुंगेली

कुसुम प्लांट हादसा-40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद साइलो को हटाने में मिली कामयाबी,राखड़ के मलबे में दबे 3 के शव बरामद….

26

मुंगेली / मुंगेली जिले के सरगांव ग्राम पंचायत के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में बीते गुरुवार दोपहर गिरे साइलो को 40घंटे बाद देर रात को बड़े क्रेन के मदद से हटा लिया गया,लगभग 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में साइलो हटाने के बाद राख के मलबे में दबे 3 शव निकाले गए हैं, जिससे इस हादसे में अब मृतकों की संख्या 4 हो गई है,

साइलो के नीचे दबे मिले शवों की पहचान इंजीनियर बिलासपुर के सरकंडा निवासी जयंत साहू पिता काशीनाथ साहू के अलावा दो मजदूर – जांजगीर-चांपा जिला के तागा निवासी अवधेश कश्यप पिता निखादराम कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी प्रकाश यादव पिता परदेशी यादव के रूप में हुई है,

तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है इसके पहले एक मजदूर मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस तरह से इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है,

 मामले में कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि 40 घण्टे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दो बार असफलता भी मिली, उसके बाद भी हमने हार नही माना,और आखिरकार तीसरी बार में सफलता मिली,उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज की गई है,मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी,

इधर शुक्रवार देर रात डिप्टी सीएम अरुण साव घटना स्थल पर पहुंचे,उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली,डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मृत मजदूरों के परिजनों को सरकार और प्लांट मैनेजमेंट से हर संभव सहयोग मिलेगा,सरकार मृत परिजनों के परिवार के साथ है उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी,उन्होंने कहा कि जांच चल रही है प्लांट के दोषी अधिकारियों पर FIR की गई है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।