होम Chhattisgarh बिलासपुर

सड़क हादसे में देवर-भाभी की गई जान,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं–

21

बिलासपुर/बिलासपुर जिले में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई,

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लगरा निवासी नरोत्तम केंवट उर्फ छोटू और उनकी भाभी रजनी केंवट बाइक से ग्राम डगनिया खैरा स्थित सोसाइटी में चावल लेने के लिए जा रहे थे, इसी दरमियान ग्राम सेलर के एनीकेट मोड़ के पास पहुंचे हुए थे कि तभी बेलतरा की ओर से तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले ली,

इस हादसे में नरोत्तम और रजनी की मौके पर ही मौत हो गई, वही हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया, घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।