होम Chhattisgarh रायगढ़

जिला भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अरुणधर दीवान का लाखा में अनोखे अंदाज में अभूतपूर्व स्वागत…..

15

रायगढ़ /भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अरुणधर दीवान का लाखा में युवा नेता गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया,गोपाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओ का उत्साह देखते बन रहा था,सैकड़ो कार्यकर्ताओ के मध्य अरुण भैया जिंदाबाद,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया,

कार्यकर्ताओ के स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझे जो सम्मान आप लोगो से मिला है उसके लिए मैं सदैव कार्यकर्ताओ का आभारी रहूंगा,आप सभी के सहयोग एवम साथ से हम सब को मिलकर पार्टी को पूरे जिले में एक नई ऊँचाई पर ले जाना है,

अरुणधर ने आगे कहा कि आप हम सभी को मिलकर शासन की योजनाओ को हर नागरिक तक जन जन तक पहुँचाना है,एवम आगामी निगम एवम पंचायत चुनावों में सभी सीटों में भाजपा समर्थित प्रत्यासियो को जिताकर पूरे जिले को भाजपामय करना है,

उक्त स्वागत समारोह में मुख्य रूप से सुरेश गोयल,गोपाल अग्रवाल,मनीष शर्मा,अशोक अग्रवाल,मनोज पटेल,नेत्रानन्द पटेल,बिपिन डनसेना,प्रकाश त्रिपाठी,ललित गुप्ता,राजू गुप्ता,खुशी राम अजय,रोहित उरांव,देवसिंग सिदार,मोहन ठाकुर,फिरतु राम,शंकर लोधा,दशरथ पंडा,उदय चन्द्र साहू,रवि अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,अशोक डनसेना,बबलू देलारी, फूलमती धनवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।