होम Chhattisgarh रायगढ़

कलेक्टर ने रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक के कैलेंडर 2025 का किया विमोचन…….

13

रायगढ़/रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक के वर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया,इस अवसर पर उन्होंने बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बैंक के कार्यों की सराहना की,उन्होंने कहा कि बैंक स्थानीय नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,कलेक्टर ने बैंक को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया,

विमोचन समारोह में बैंक के चेयरमैन संतोष अग्रवाल, मैनेजर केशव पटेल, सहायक प्रबंधक मोहम्मद यूनूस, कैशियर हेमंत श्रीवास, शिव कुमार रवानी, देव शरण सिदार और वरिष्ठ सदस्य दिनेश जायसवाल, हरे राम तिवारी और जगदीश मेहर उपस्थित थे,

कार्यक्रम के दौरान बैंक के चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने बैंक की आगामी योजनाओं और लक्ष्यों की जानकारी साझा की,उन्होंने बताया कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और समाज के आर्थिक उत्थान में योगदान देने के लिए निरंतर प्रयासरत है,

कैलेंडर विमोचन के मौके पर कलेक्टर गोयल ने कहा, “रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थान के रूप में उभरा है,बैंक की सेवाएं समाज के सभी वर्गों तक पहुंच रही हैं जो सराहनीय है, प्रशासन बैंक को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।”

यह कार्यक्रम बैंक के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सकारात्मक संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ,समारोह का समापन सभी उपस्थित सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।