होम Chhattisgarh रायगढ़

चाकूबाजी मामले कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही,रिपोर्ट के चंद घंटों में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार–

21

रायगढ़ /चाकूबाजी मामले कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही, रिपोर्ट के चंद घंटों में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, घायल की मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज जारी, देर रात पार्टी के दौरान स्काई किंग कुरियर कर्मियों के बीच हुआ विवाद, घायल युवक का नाम कुणाल छड़ीमली निवासी कोतवाली क्षेत्र बताया जा रहा,घायल को धक्का मुक्की कर चाकू और सर्जिकल ब्लेड से किया हमला, मृत समझ कर घटनास्थल पर छोड़ कर भागे स्काई किंग कुरियर के सहकर्मी,

दरअसल शहर के सोनिया नगर कोतरारोड़ में एक किराए के मकान में रहने वाले कोरियर डिलीवरी ब्वायों के बीच विवाद जानलेवा संघर्ष में बदल गया जिसमे में गंभीर रूप से घायल कुणाल छड़ीमली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना के संबंध में स्काईकिंग कोरियर के संचालक दिलीप कुमार अग्रवाल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके किराए के मकान में रह रहे कोरियर डिलीवरी ब्वाय सचिन प्रधान और सुशील भोई, दोनों निवासी मुरलीपाली, ओडिशा, ने अपने साथी कुणाल छड़ीमली पर हमला किया,

बीती रात करीब 11:40 बजे सचिन प्रधान ने दिलीप अग्रवाल को फोन पर झगड़े की जानकारी दी,मौके पर पहुंचे दिलीप ने कुणाल को कमरे के अंदर बेहोश और लहूलुहान अवस्था में पाया जिसके सिर पर गंभीर चोटें थीं, घायल को तुरंत जिला अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया,

पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक रात में किराए मकान में मटन पकाकर खाए और शराब पीये थे,इसी दौरान कुणाल ने मोबाइल पर मित्र से बात कर सुशील भोई के सिर को पलंग से ठोंक दिया, जिससे झगड़ा शुरू हो गया और गुस्से में आकर सचिन और सुशील ने कमरे में रखे चाकू और सर्जिकल ब्लेड से कुणाल के सिर पर हमला कर दिया,और उसे मृत समझ कर घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गए,जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया,फ़िलहाल पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी है,