होम Chhattisgarh रायपुर

यहाँ फिर पकड़ाया नकली पनीर का जखीरा, नियमों की धज्जियां उड़ाकर फैक्ट्री में किया जा रहा था तैयार किया जा रहा था नकली पनीर–

36

रायपुर /रायपुर समेत आसपास के क्षत्रों में ना जाने कितने घर में नकली पनीर बन रही होगी,ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार दूसरे दिन भी भारी मात्रा में नकली पनीर का जखीरा मिला है, दो दिन में रायपुर में 6250 किलो नकली पनीर पकड़ाया है,

नए साल को लेकर के पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है टीम को आज भी एक फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली पनीर मिला है,यहाँ रायपुर के मेटल पार्क उरला स्थित एस जे मिल्क प्रोडक्ट पनीर फैक्टरी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा,

यहां जांच के दौरान 3,750 किलो पनीर जब्त किया है, वहीं फैक्ट्री को गंदगी और सर्टीफिकेट के अभाव संचालित किया जा रहा था टीम ने मौके पर से सैंपल लेकर जा रही है इसकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि एस जे मिल्क प्रोडक्ट पनीर फै़क्टरी में खाद्य विभाग का छापा की कार्रवाई की गई है और यहाँ से 3,650 किलो मिलावटी पनीर ज़ब्त किया गया है,लगभग 2750 किलो पैकिंग पनीर के साथ 1000 किलो खुला पनीर जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 9,18,750 रुपए बताई जा रही है,

इसके अलावा 143 बोरी सॉलिड पाउडर जब्त किया गया है, जिसका वजन 3,575 किलों हैं और इसकी कीमत लगभग 12 लाख से ज्यादा है,यहाँ सिर्फ सॉलिड मिल्क पाउडर से पनीर बनाया जा रहा है,न्यूट्रीशन वैल्यू सर्टिफिकेट और मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं होना, अन हाइजीनिक कंडीशन, स्टॉक मेंटेनस रजिस्टर के साथ पेस्ट कंट्रोलर होने के आधार पर कार्रवाई जारी है. फिलहाल सैंपल लिया जा रहा है, सैंपल की जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.