होम Chhattisgarh रायगढ़

शराब के लिए रूपए नहीं देने पर आरोपी ने युवक को मारी चाकू,घटना को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार–

23

रायगढ़ / शराब के लिए रूपए नहीं देने पर आरोपी ने युवक को मारी चाकू,घटना को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार,पेट में फंसा हुआ चाकू लेकर घायल गंभीर हालत में ईलाज के लिए पहुंचा अस्पताल, जूटमिल थाना क्षेत्र के निगम काॅलोनी बजरंग पारा की घटना,पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जाच में जुटी,

दरअसल निगम काॅलोनी बजरंग पारा निवासी सोनू चौहान 20 साल को मोहल्ले की रूबी सारथी 200/- रूपए देकर दुकान से खाने का समान मंगवाई थी,जिसे लेने के लिए जब सोनू दुकान गया तो मिट्ठूमुड़ा चौहान मोहल्ला का लोकेश चौहान वहां पहुंचा और शराब के लिए 2 सौ रुपए मांगने लगा,जब सोनू ने उसे रुपए देने से इंकार कर दिया तो लोकेश उससे झगड़ा करने लगा और अपने पास रखे चाकू को उसके पेट में घुसा दिया,

घटना के बाद घायल सोनू जमीन में गिरकर तड़पने लगा,जिसे लोगो द्वारा ईलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इधर घटना को अंजाम देने के आरोपी लोकेश मौके से फरार हो गया, वहीं रूबी सारथी ने घटना की सूचना थाना में देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है, मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है,

घटना को दिया अंजाम शराब पीने के लिए रूपए नहीं दिए, तो पेट में चाकू मारकर आरोपी फरार हुआ शराब पीने के लिए रूपए नहीं दिए, तो पेट में चाकू मारकर आरोपी फरार हो गया।