होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़- महिला से दो युवकों ने पता पूछने के बहाने,बातों में उलझाकर महिला से सोने की चैन, चार चूड़ियां,चार अंगूठी उतरवाकर हुए फरार……..

58

रायगढ़/ शहर के सुभाष चौक में एमजी रोड निवासी महिला से दो युवकों ने पता पूछने के बहाने,बातों में उलझाकर महिला से सोने की चैन, चार चूड़ियां, चार अंगूठी उतरवाकर हुए फरार,बेटे के साथ अनहोनी का डर व नहीं देने पर सोने की ज्वैलरी का पानी हो जाने का दिया झांसा,ठगी की वारदात आस पास के दुकानों लगे सीसीटीवी में हुई कैद,महिला की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच,निकाले जाएंगे आसपास के CC TV फुटेज, साइबर सेल भी लगी आरोपियों को ढूंढने,