रायगढ़ /अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस कार्रवाई करते हुए दो कार्रवाई में 1.87 लाख का स्क्रैप के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, दरअसल पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबीर से मिली सूचना पर उनके पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सलासर चौक शनि मंदिर के पास माजदा वाहन (क्रमांक CO11BM-6416) को रोका गया, वाहन में करीब 4 टन 500 किलोग्राम स्क्रैप लोड था, जिसकी कीमत 1,41,000/- है,मौके पर आरोपी वाहन चालक परदेशी यादव (उम्र 32 वर्ष, निवासी छिंदमुडा, जिला सक्ती) के पास कबाड़ से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे,
वही दूसरी कार्रवाई में पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम गेरवानी में मुखबिर की सूचना पर टाटा माजदा (क्रमांक CG13AR1693) को पकड़ा गया,वाहन में 2,120 किलोग्राम कबाड़ लोड था, जिसकी कीमत 46,000/- है, आरोपी वाहन चालक नामधारी विश्वकर्मा (उम्र 32 वर्ष, निवासी दीनदयाल कॉलोनी, रायगढ़) के पास भी कबाड़ परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं थे,
जिसपर कार्यवाही करते हुए दोनों मामलों में कुल 6 टन 620 किलोग्राम कबाड़ और दो वाहनों को जप्त किया और
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है,