होम Chhattisgarh रायगढ़

जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात,घर में रखें धान को किया सफाचट……….

45

रायगढ़ /बीती रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई घरों को तोड़ते हुए घर में रखें धान को खाया, पिछले सप्ताह भर से दो हाथियों के आतंक से लैलूंगा क्षेत्र कई गाँव में ग्रामीण दहशत के साए में रात गुजारने पर मजबूर,

दरअसल जिले के धरमजगढ़ वन मंडल के लैलूंगा रेंज में पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से विचरण करने वाले हाथियों का आतंक से कई गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी कभी किसी का घर तोड रहे तो कभी धान खरीदी केन्द्र पहुचकर धान खा रहे हैं,

बीती रात एक बार फिर से एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए होर्रोगुडा गांव में 02 ग्रामीण किसानों के अलावा छातासराई गांव मेें 04 किसानों के घर को तोड़ते हुए वहां रखे कई बोरी धान को खाया है, सुबह हाथी के उत्पात की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुची है और नुकसान के आंकलन करने में जुट गई है, हाथी के आतंक से आसपास के आधे दर्जन से भी अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित है,आलम यह है कि डर के साये में लोग रात गुजारने पर विवश हैं,