रायगढ़/यादव समाज द्वारा हर साल दिसंबर महीने में परंपरागत तौर पर यादव शौर्य नृत्य राऊत नाचा मड़ई महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, इस साल अट्ठाईस और उन्तिस दिसंबर को दो दिवसीय आयोजन किया जायेगा, उन्तीसवें राऊत नाचा मड़ई महोत्सव के पहले दिन शनिवार को बच्चों और महिलाओं के मंचीय कार्यक्रम होंगे साथ ही इस साल यादव समाज के वरिष्ठजनों के सम्मान कार्यक्रम को विशेष तौर पर शामिल किया गया है, इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समाज की महिलाओं को ज़िम्मेदारी दी गई है।
राऊत नाचा मड़ई महोत्सव के दूसरे दिन रायगढ़ के अलावा हमेशा की तरह बाहर से भी तक़रीबन दर्ज़न भर पारंपरिक राऊत नाचा दल शिरक़त करेंगे, यादव समाज ने इस साल राऊत नाचा दलों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाले जाने पर विचार किया है,
उन्तीसवें राऊत नाचा महोत्सव के लिए रामलीला मैदान में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, समाज के सभी लोग इन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, इस परंपरागत आयोजन को लेकर शहर में प्रचार प्रसार भी खूब किया जा रहा है, पिछले सालों के आयोजनों में यादव समाज ने बच्चों और महिलाओं की सहभागिता को महत्वपूर्ण स्थान दिया था, इस साल भी ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है।
शुक्रवार की दोपहर मड़ई महोत्सव आयोजन समिति ने औपचारिक पत्रकार वार्ता के दौरान भरोसा दिलाया है कि इस साल कार्यक्रम निर्धारित समय पर ही शुरू कर दिये जायेंगे और सभी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहरवासियों से भी आग्रह किया गया है।