होम Chhattisgarh रायगढ़

डीप फ्रिजर खराब होने के कारण लावारिश लाश सड़ने के कगार पर,परिजनों के इंतजार में पुलिस ने कराया pm उपरांत कफ़न दफ़न…..

15

रायगढ़ / रायगढ़ जिला अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से मरच्युरी कक्ष में पिछले करीब 5 दिनों से पड़ा है एक डेडबाॅडी, डीप फ्रिजर खराब होने के कारण बाहर रखी बाॅडी सड़ने के कगार पर, सड़ांध की बदबू परेशान हो रहे आसपास के लोग, करीब 4 दिन पूर्व चक्रधर नगर पुलिस को गश्त के दौरान कौआकुंडा क्षेत्र में मिली थी लावारिश लाश, परिजनों के इंतजार में पुलिस ने जिला अस्पताल के मरच्युरी कक्ष में रखवाया डेडबाॅडी, ताकि कागजी कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाए,

रायगढ़ जिला अस्पताल के मॉर्च्युरी कक्ष में शव को रखने के लिए दो डीप फ्रीजर है,जिससे कोई शव आए तो उसे फ्रीजर में रखा जा सके, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि इसमें से एक फ्रीजर बर्षों से खराब है और उसे सुधारने की आज तक किसी ने भी जहमत तक नहीं उठाई जिसके चलते जब एक से अधिक शव आ जाते हैं तो बाकि शवों को खुले में फ़र्श पर रखना पड़ता है, ऐसे में पिछले करीब 4 दिनों से यहां एक लावारिस रखा हुआ है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है,

आपको बता दें कि मॉर्च्युरी कक्ष के बगल में फिमेल मेडिकल वार्ड है,वहां भर्ती मरीज व परिजन इस बदबू से खासे परेशान हो रहें है, वहां भर्ती मरीज के परिजन ने बताया कि लाश से काफी बदबू आ रही है,और उसे देखने के लिए भी कोई नहीं आ रहा है,सुबह से असहनीय बदबू आने पर इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई जिसके बाद शाम के समय दवा का छिड़काव किया गया था ,

वही इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल ने बताया कि एक फ्रीजर खराब है,उसके लिए डिमांड की मांग की गई है,शाम को जानकारी मिली थी कि लाश से दुर्गंध आ रही है, तो दवा छिड़काव किया गया था, लवारिश लाश है और 3 दिन में मुलायजा हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हो सका है,पुलिस जब तक नहीं पहुंचेगी, तब तक कुछ नहीं किया जा सकता।

इधर मिडिया द्वारा शव में बारे जानकारी लेने पर चकधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव ने बताया कि गश्त के दौरान कौआकुंडा क्षेत्र में लावारिश लाश मिली थी,जिसे शिनाख्ती के लिए व परिजनों के इंतजार में जिला अस्पताल के मरच्युरी कक्ष में रखवाया था परन्तु तीन दिन बाद परिजन नहीं मिलने के स्थिति में शव की पहचान रखा कर pm उपरांत कफ़न दफ़न करा दिया गया है,