रायगढ़ /अवैध कबाड़ पर कार्रवाई करते हुए जुटमील पुलिस ने 3250 किलो कबाड़ के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है ,दरअसल जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कांशीराम चौक पर नाकेबंदी कर ओडिशा से आ रहे ट्रक में लदे अवैध कबाड़ को पकड़ा है, पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका,
ट्रक टाटा 1512 (क्रमांक सीजी 13-एपी-2655) का चालक राजकुमार बसोड (47), निवासी नेतनागर वार्ड क्रमांक 12, थाना जूटमिल, रायगढ़ से पूछताछ में कबाड़ के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका,पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 32 क्विंटल (3,250 किलो) विभिन्न प्रकार का लोहे का कबाड़ पाया गया,अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है वाहन और कबाड़ को जब्त कर लिया गया है,
आरोपी चालक के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 35(क), (ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया,इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, आरक्षक सुशील यादव और नरेश रजक शामिल थे,पुलिस की तत्परता और टीमवर्क से अवैध कबाड़ की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है मामले की जांच जारी है,