होम Chhattisgarh बस्तर

महतारी वंदन योजना में फर्जीवाडा करनेवाला आवेदनकर्ता गिरफ्तार,एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर मामले की जांच में पूरी सहयोग करने की कही बात…….

13

रायपुर / बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के तहत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम पर हर महीने 1000/- ट्रांसफर किए जा रहे थे,यह खुलासा एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत हुआ है,

पुलिस ने योजना का लाभ लेने वाले युवक वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है,इस मामले के सामने आने के बाद बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को अनियमितताओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं साथ ही वीरेंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है,

यह मामला बस्तर जिले के तालुर गांव से संबंधित है, जहां एक फर्जी आवेदन के माध्यम से महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त किया गया,इस योजना के तहत, राज्य सरकार माताओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है,इस मामले में, आरोपी वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोन और उनके पति जॉनी सिंस के नाम पर आवेदन किया और बैंक खाता भी फर्जी रूप से प्रस्तुत किया,

यह आवेदन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से सत्यापित किया गया था, और इसे योजना के तहत पात्र घोषित कर दिया गया,इसके बाद, योजना के तहत 1,000/- की मासिक राशि जनवरी 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक बैंक खाते में जमा की गई, जिससे कुल 10,000/- का भुगतान हुआ,यह मामला तब उजागर हुआ जब एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट साझा किया,

दरअसल छत्तीसगढ़ में साय सरकार की महतारी वंदन योजना लगातार विवादों के घेरे में है,महतारी वंदन योजना का लाभ अपात्र लोग लंबे समय से ले रहे हैं,इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है,वही अब योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है,

आपको बता दें कि इसमें पूर्व पोर्न स्टार और एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ में उनकी आइडेंटिटी और नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है,सनी ने मामले की जांच में पूरी सहयोग करने की बात कही है,

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था, इसी एफिडेविट को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है,अपात्रों के साथ ही योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है,

यहाँ बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था,इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था,

वही इस घटना के सामने आने के बाद सरकार को चाहिए कि प्रदेश के सभी जिलों में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सत्यापन कराये जिससे पात्र और अपात्र हितग्राहियों का पता चल पायेगा..???