रायगढ़/ रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध कबाड़ पर बैक टू बैक कार्रवाई करते हुए लगभग एक लाख पच्चासी हजार रुपये का 6 टन 200 किलो स्कैप को माजदा और पिकअप वाहन के साथ जब्त किया है, दरअसल थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि पीकअप वाहन (क्रमांक CG13 LA1562) में अवैध कबाड़ लोड कर तराईमाल से जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर लाया जा रहा है,
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना हुई और घरघोड़ा रोड पर जिंदल पार्क के सामने नाकेबंदी कर पीकअप वाहन को रोका,वाहन चालक ने अपना नाम मुख्तार अंसारी (30 वर्ष), पिता इदरीश अंसारी, निवासी लाखा, डनसेना ढाबा, थाना सिटी कोतवाली, रायगढ़ बताया,वाहन में लगभग 1टन 200 किलोग्राम लोहे का कबाड़ कीमत 35,000/- मिला, मौके पर वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसे चोरी के सामान होने की आशंका में पुलिस ने लोहे के कबाड़ को विधिवत जब्त किया,
वहीं दूसरी कार्रवाई में गेरवानी सालासर चौंक पर पूंजीपथरा पुलिस टीम ने एक लाल रंग के माजदा वाहन क्रमांक सीजी 13 एक्स 1109 पर विभिन्न प्रकार के लोहे के स्क्रैप को वाहन चालक लखन्द्र राम पिता लक्ष्मी राम उम्र 40 साल निवासी ग्राम पालीवार थाना बारियाबाग जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम ग्राम खैरपुर थाना कोतरारोड़ रायगढ़ के कब्जे से जप्त किया गया है, वाहन में लोड करीब 5 टन स्क्रैप जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है, इसके संबंध में वाहन चालक कोई कागजात नहीं होना बताया जिसे भी पुलिस ने चोरी के संदेह पर कार्यवाही करते हुए वाहन मय कबाड़ जप्त किया गया है,आरोपी मुख्तार अंसारी और लखन्द्र राम के खिलाफ पृथक-पृथक धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है,
दोनों कार्यवाही में पुलिस ने माजदा और पिकअप वाहन पर लोड करीब 6 टन 200 किलोग्राम अवैध कबाड़ कीमत करीब 1,85,000 रुपए का जप्त किया गया है, दोनों कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की आरक्षक विक्रम कुजूर और अभिषेक द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।