होम Chhattisgarh राजनांदगाव

पुलिस भर्ती प्रक्रिया में ड्यूटीरत आरक्षक की लाश खेत में पेड़ से फांसी के फंदेपर झूलते मिली,आरक्षक पर भर्ती के दौरान लगे थे गंभीर आरोप–

8

राजनांदगांव /राजनांदगांव जिले के ग्राम रामपुर में एक आरक्षक की लाश खेत में पेड़ से  फांसी के फंदे से लटकी मिली है,आरक्षक राजनांदगांव रेंज में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया में ड्यूटीरत था,बीती रात आरक्षक पुलिस लाइन से निकला और सुबह उसकी लाश रामपुर के खेत में लटकी मिली,

आरक्षक की लाश को जब पेड़ से उतारा गया तो उसके हाथ में लिखा हुआ मिला कि भर्ती ड्यूटी में कर्मचारियों का फंसाया जा रहा है और अधिकारियों को बचाया जा रहा है, इस जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है,

दरअसल पिछले दिनों पुलिस भर्ती में कथित गड़बड़ी उजागर होने के बाद जवान तनाव में था,आरक्षक अनिल रत्नाकर ने बीती रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, भर्ती के लिए खैरागढ़ पुलिस बल का जवान पिछले कई दिनों से स्थानीय 8वीं बटालियन में ड्यूटी में था, आरक्षक के खुदकुशी करने की घटना को गड़बड़ी से ही जोडक़र देखा जा रहा है,परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद श्रव को नीचे उतारा गया,

जानकारी के मुताबिक आरक्षक मूलतः महासमुंद के सरायपाली का रहने वाला था,फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, खैरागढ़ जिले के जालबांधा पुलिस चौकी में पदस्थ अनिल रत्नाकर की राजनांदगांव में भर्ती के लिए ड्यूटी लगाई गई थी, सूत्रों के मुताबिक जवान की भूमिका भर्ती प्रक्रिया में संदिग्ध रूप से सामने आई है,

लिहाजा आला अफसरों ने आरक्षक रत्नाकर समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को संदेह के घेरे में रखा है,बहरहाल आरक्षक की लाश मिलने के बाद से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है,आरक्षक के परिवार के कई लोग पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं,

वहीं इस संबंध में राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि थाना लालबाग को सूचना मिली कि एक आरक्षक जो की जालबांधा चौकी जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में पदस्थ था जो की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया राजनांदगांव में आया हुआ था, इसकी लाश पेड़ में फांसी पर लटकी हुई मिली,आरक्षक का नाम अनिल रत्नाकर है मौके पर एफएसएल की टीम वरिष्ठ अधिकारी डॉग स्क्वायड पहुंच चुके हैं,मृत्यु का कारण जानने के लिए मार्ग इंटीमेशन कर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है,