होम Chhattisgarh रायगढ़

NH49 पर फिर हुआ हादसा-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को लिया चपेट में, मौके पर मौत, ग्रामीणों में आक्रोश……..

76

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोतल्दा के पास एनएच 49 पर ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक बुजुर्ग ग्रामीण को अपनी चपेट में लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई, घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है,

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोतल्दा में कल देर शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे एक ट्रक चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार बुजुर्ग ग्रामीण शीश नाथ गवेल (उम्र 50 वर्ष) निवासी बोतल्दा को अपनी चपेट में ले लिया, इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई,

मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने बताया कि एनएच 49 भारी वाहन चालकों के द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए आये दिन इस प्रकार की घटना घटित हो रही है इसी कड़ी में शाम भी तेज रफ्तार वाहन चलाने की घटना से बोतल्दा के हनुमान चौक में एक बेकसूर बुजुर्ग की मौत हो गई,

सडक़ हादसे में बुजुर्ग की मौत होने की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेजा और घटना की जांच में जुट गई है,