रायगढ़ /रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने जिले को एसयूवी टाईप एम्बुलेंस की शौगात देते हुए हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को आमजन के लिए रवाना किया, इस एम्बुलेंस का जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा विस्तार,
रायगढ़ विधायक निधि से खरीदी हुई दो एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि जिले के काफी सारे जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे है, लेकिन विधायक निधि से एम्बुलेंस देकर आत्मिक संतुष्टि मिल रही है,
इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल पाएगा और स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में विस्तार होगा, आपको बता दें कि एसयूवी टाईप एम्बुलेंस से छोटे गलियों में पहुंचने में सुविधा होने के साथ ही मरीजों को स्थानांतरित करने एवं त्वरित इलाज मिलने में आसानी होगी।