होम Chhattisgarh रायगढ़

तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सुपर एक्सेल को मारी ठोकर,तीन की हो गई मौक़े पर ही मौत–

20

रायगढ़ /तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सुपर एक्सेल को मारी ठोकर, तीन की हो गई मौक़े पर ही मौत,दरअसल रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र मे ग्राम आड़बहाल में एक सड़क हादसा हुआ पिकअप वाहन और टीवीसी एक्सल मोटर साइकल के बीच जोरदार टक्कर होने से तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर अपनी कार्यवाही शुरू की,हादसे के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है,

मिली जानकारी के अनुसार बीते शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं,यहाँ चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामगांव के आगे सपनई-अड़बहाल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने लापरवाहीपूर्वक मोपेड सवार तीन ग्रामीणों को कुचल दिया,

जिसमें चाचा-भतीजे समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया, और गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई,घटना की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची,

बताया जा रहा है बीते शाम करीब 4.30 बजे निरंजन राठिया पिता देवसिंह राठिया, उम्र 35 साल, निवासी कुंभीबहाल, श्यामलाल राठिया पिता अर्जुनी राठिया, उम्र 45 साल निवासी सपनई और आनंदराम अगरिया पिता कलाचंद अगरिया उम्र 50 साल निवासी सपनई थाना चक्रधर नगर, जिला रायगढ़, टीवीएस एक्सल सुपर मोपेड पर सवार होकर झारगुड़ा जा रहे थे,

तीनों ग्रामीण नजदीकी गांव में इंदिरा आवास योजना के तहत मकान निर्माण में काम कर रहे थे,इसी दौरान अड़बहाल के पास रायगढ़ से सपनई की ओर जा रहे बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए पोल और तार ले जा रहे पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी 13 एवी-6980) के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोपेड को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी,पिकअप की टक्कर इतनी भीषण थी कि मोपेड समेत तीनों ग्रामीण छिटककर दूर जा गिरे,जहां जमीन पर गिरते ही तीनों की हालत गंभीर हो गई और जब तक कोई उन्हें इलाज मुहैय्या करा पाता, तब तक उनकी सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई,

हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया,इधर हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए,आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया,उनकी मांग थी कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और दोषी पिकअप चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए,

ग्रामीणों के बताये अनुसार मृतक श्यामलाल राठिया बढ़ाई का काम करते था और उनका भतीजा निरंजन राठिया व साथी आनंदराम उनके साथ काम में सहयोग कर रहे थे,परिजनों ने बताया कि तीनों परिवार के लिए रोजी-रोटी का सहारा थे,इधर घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,

उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा,पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी रूम भेज दिया,मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन को जब्त कर घटना का मर्ग कायम कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है..