होम Chhattisgarh रायगढ़

पहले युवती से फेसबुक पर दोस्ती,फिर शादी के नाम पर किया शाररिक शोषण,अब युवती के शिकायत पर जा पहुंचा हवालात–

17

रायगढ़/ पहले युवती से फेसबुक पर दोस्ती,फिर शादी के नाम पर किया शाररिक शोषण,अब युवती के शिकायत पर जा पहुंचा हवालात, दरअसल चक्रधरनगर पुलिस ने महिला अपराध के एक गंभीर मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए श्रीबच्छ भोय (26 वर्ष), निवासी ग्राम केंसरा डीपापारा, थाना पुसौर, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई जब युवती की फेसबुक पर परिचय आरोपीसे हुई और दोनों के बीच चैटिंग ई जरिये बातचीत शुरू हुई, वही चैटिंग के दौरान मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और उनका रिश्ता गहराता चला गया,और प्रेम में परवान चद्धे प्रेमी जोड़े ने वेलेंटाइन डे याने 14 फरवरी 2022 को युवक ने अपने किराए के कमरे में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, फिर इसके बाद दोनों के बीच ये सिलसिला लगातार चलता रहा,

युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2024 में श्रीबच्छ ने शादी करने से इनकार कर किसी अन्य से विवाह तय कर लिया, आरोपी ने इस दौरान युवती को धमकी भी दी कि अगर उसने इस संबंध में किसी को बताया या पुलिस से संपर्क किया तो उसे जान से मार दिया जाएगा,,

पीडिता की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 563/24 के तहत धारा 69 बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच शुरू की और साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 64(ड) और 351(3) भी जोड़ी गई,

मामले में थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम केंसरा में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में श्रीबच्छ ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसपर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यालय इ पेश किया ,जहाँ से माननीय न्यालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,मामले की त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उपनिरीक्षक नंद कुमार सारथी, सरस्वती महापात्रे, प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष की अहम भूमिका रही है,