होम Chhattisgarh रायगढ़

जनादेश परब पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय ने प्रेस वार्ता कर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में दी जानकारी……

20

रायगढ़ / जनादेश परब पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय ने प्रेस वार्ता कर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में दी जानकारी, दरअसल साय सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष का लेखाजोखा प्रस्तुत करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने ‘जनादेश परब’ पर कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित किया,

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारा यह पहला साल सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा,बीते 12 महीनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं,विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में हम सफलता के साथ लगातार आगे बढ़े हैं,इस दौरान हमने प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और उपलब्धियां हासिल की, हमारी प्राथमिकता में वे लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं,

श्रीमती गोमती साय ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर तेजी से अमल करते हुए आवासों के निर्माण के लिए बड़ी राशि भी जारी की गई। हमने किसानों से किया गया वादा पूरा करते हुए 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की। प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना शुरू की गई। इसका लाभ 70 लाख माताओं-बहनों को मिल रहा है। 10 किश्तों में माताओं बहनों को 6530 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

श्रीमती गोमती साय ने कहा कि सीजीपीएससी परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया है,पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई और उनके परिणाम घोषित हुए,इससे राज्य की प्रतिभाओं का विश्वास सीजी पीएससी पर लौटा है, उन्होंने कहा कि हमारी नई उद्योग नीति से राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की नई संभावनाओं का सृजन हुआ है,

यह नीति प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी हमने इस नीति को रोजगार परक बनाया है,रेल सुविधाओं में विकास के लिए लगातार मार्गों के निर्माण और रेलवे में उन्नत तकनीकों के उपयोग पर काम चल रहा हैं,यहां चौथी रेल लाइन निर्माण का काम चल रहा है जिसका लाभ रायगढ़ के निवासियों को जल्द मिलेगा,

श्रीमती गोमती साय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का संदेश दिया है,इसी के अनुरूप हमने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने के लिए लगातार काम किया है,हमने राज्य के जनजातीय समाज के गौरव को फिर से ऊंचाई पर स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है,

उनकी आय और रोजगार में वृद्धि के लिए अनेक कदम उठाए गए तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा कर दी गई, जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग नीति में पर्यटन को शामिल किया गया,

इस तरह हमने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अधिकांश गारंटियों को एक साल के भीतर ही पूरा किया है,सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए हम आने वाले दिनों में भी विकास के नये सोपान तय करेंगे,

रायगढ़ जिले के बारे में चर्चा करते हुए श्रीमती गोमती साय ने कहा कि रायगढ़ जिले में पीएम आवास के कार्यों को पूरी तेजी से पूरा किया जा रहा है,जिले में वर्ष 2024-25 में 36 हजार से अधिक आवास निर्माण को स्वीकृति मिली है,अगले 3 माह में आवासों को पूरा करने का लक्ष्य रखकर कार्य किया जा रहा है,

महतारी वंदन योजना से रायगढ़ जिले की माताओ-बहनों को 249 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गई है,बीते रायगढ़ में हुए आयोजन में यहां की बहन सरस्वती यादव के हाथों प्रदेश की सभी महिलाओं को योजना की राशि जारी हुई,कृषक उन्नति योजना से किसानों को धान बोनस की राशि प्रदान कर रहे है,

रायगढ़ जिले के किसानों को 494 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है,रायगढ़ में प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर बनने जा रहा है, बीते दिनों मुख्यमंत्री जी ने इसका भूमिपूजन किया यह नालंदा परिसर ज्ञान आधारित समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा,

शासन की राम लला दर्शन योजना से रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं को भी अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है,जिले से अब तक 8 जत्थों में श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके है शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने न्यौता भोज कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों में लगातार जारी है,जिले के विभिन्न स्कूलों में 92 हजार से अधिक बच्चों को न्योता भोज दिया गया है,

जल जीवन मिशन से घर-घर पेयजल पहुंचाने की दिशा में कार्य लगातार जारी है अब तक 1.30 लाख नल कनेक्शन से जलापूर्ति प्रारंभ हो चुकी है,स्वास्थ्य सेवाओं के सुलभ पहुंच के लिए रायगढ़ जिले में 9.55 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है,

रायगढ़ जिले में लोगों की राजस्व संबंधी काम काज में सुविधा की दृष्टि से अभियान चला कर नक्शा बटांकन का कार्य किया गया है,पिछले 11 माह में 1.66 लाख से अधिक नक्शों के दुरुस्तीकरण का कार्य कर लिया गया है,यह इस अवधि में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है,

रायगढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन पूर्ण किया जा चुका है जिसमें पूरे प्रदेश से अभ्यर्थी रायगढ़ पहुंचे थे,शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन इस सत्र से शुरू हो चुका है,यहां नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है,

रायगढ़ जिला केंद्र सरकार के जल शक्ति कैच द रेन अभियान अंतर्गत ‘जल संचय जन भागीदारी’ श्रेणी में पूरे देश में रायगढ़ जिला टॉप में रहा है,जल संचय की दिशा में हम निरंतर कार्यरत हैं महिलाओं की भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है,

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत इस मानसून में पूरे जिले में वृहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें खास तौर पर पीपल के पेड़ भी लगाए गए, रायगढ़ शहर की सीमा पर स्थित रामपुर में नगर वन भी तैयार किया जा रहा है हम लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहे हैं,

इसके लिए हर माह दो बार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन जिले के अलग-अलग गांवों में लगा रहे हैं,जहां पूरी प्रशासन की टीम मौजूद होती है, इस अवसर पर उमेश अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, विवेक रंजन सिन्हा, सुभाष पाण्डेय, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव सहित जिले के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।