होम Chhattisgarh अंबिकापुर

टीचर पति स्कूल में मां-बेटी की फंदे पर लटकी मिली लाश,पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी–

14

अंबिकापुर / सरगुजा जिले में स्कूल के पास मां-बेटी की लाश फंदे पर लटकी मिली है,बताया जा रहा है कि महिला के पति शिक्षक हैं जहां पास लाश मिली है उसी स्कूल में पति टीचर है,उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी का है,

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम मीना गुप्ता (35) और उसकी बेटी का आस्था गुप्ता (6) है, मीना गुप्ता के पति संजय गुप्ता हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हैं,मां-बेटी अपने पति संजय गुप्ता से करीब तीन साल से संजय गुप्ता से अलग रह रहे थे,

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि मीना गुप्ता गुरुवार को पति संजय गुप्ता के स्कूल पहुंची थी,मीना गुप्ता ने अपना सामान ससुराल ग्राम झिंकी बगीचा से लाने के लिए विवाद किया था,शिक्षकों के समझाने के बाद मीना गुप्ता वापस चली गई थी, विवाद के बाद देर रात बेटी के साथ फांसी लगा ली,कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है,