कोरबा / कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में चरित्र शंका को लेकर पति ने बड़ी बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी, और वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गुनाह को छुपाने के लिए आरोपी साइकिल पर पत्नी की लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया, और जा पहुंचा पुलिस थाने फिर लिखवा दी पत्नी की गुमसुदगी की रिपोर्ट,
पर पुलिस के जाचं में जो बात सामने आया उसे देख किसी का भी माथा चकरा जायेगा,दरअसल पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव निवासी उमाशंकर को पत्नी ईश्वरी बाई उम्र 32 वर्ष के चरित्र पर शंका था, इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था,
घटना दिन 1 दिसंबर को हुए विवाद में गुस्से आकर पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई,
पत्नी के मौत के बाद हत्या के मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए उमाशंकर ने क्राइम सीरियल के आधार पर प्लानिंग की और वह रात के अंधेरे में साइकिल में लाश बांधकर गांव के जंगल के तालाब में पहुंचा, जहां पत्थर बांधकर लाश को पानी में फेंक आया,
और दूसरी सुबह अपनी माँ के साथ थाना पहुचकर पत्नी के कही चले जाने की सूचना दर्ज करा दी,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं के दौरान मामले का खुलासा हुआ, जिसपर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, और अब आगे की कार्यवाही जारी है,