रायगढ़ /जनादेश के अवसर पर रायगढ़ में सीएम विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले को 137 करोड़ रुपये के विकाश कार्यों की सौगात दी है वहीं 82 कार्यों और 12 कार्यों का भूमिपूजन किया है,विजय दिवस के अवसर पर सीएम साय ने रायगढ़ में नालंदा लाइब्रेरी का भी भूमिपूजन किया है,3 दिसंबर को जनादेश दिवस के रूप में मना रहे है,
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 3 दिसंबर को ही छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करके प्रदेश में सरकार बनायी थी, आज मैं अपने पुराने कर्म भूमि में विजय दिवस मना रहा हूँ,20 साल तक सांसद के रूप के सेवा देने का मौक़ा दिया,आज इस अवसर पर 137 करोड़ का सौग़ात रायगढ़ जिला नगर निगम मिला है, नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना हुई,पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए यह उपहार है,छत्तीसगढ़ की सरकार का एक साल पूरा हुआ है,प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को उनकी घर की चाबी सौंपी है,
वही इस अवसर पर महतारी वंदन योजना की लाभार्थी मालती मालाकार ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहंत मिलनेवाली राशि हमारे लिए बहुत बड़ी रकम है इसके मिलने से हमें बहुत बड़ी राहत की बात है, इसके लिए हम महिलाये साय सरकार को गाडा गाडा बहुत बहुत धन्यवाद है ,