होम Chhattisgarh रायगढ़

छात्रा की मौत के बाद वैदिक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को भी नहीं दी मामले की जानकारी–

95

सुबह 7बजे वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में बेहोसी की हालत में मिली 12वीं कामर्स की छात्रा, निजी अस्पताल में ले गए थे उपचार कराने, डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया ही किया मृत घोषित,प्रबंधन नजदीकी परिजनों के साथ शव लेकर चुपचाप निकल गई गृह ग्राम,स्थानीय पुलिस को जानकारी देना भी जरुरी नहीं समझा,मिडिया में बात आने के बाद जूटमिल पुलिस ने थाना मालखरौदा को सूचित कर रुकवाई अंतिम क्रिया…….

रायगढ़ / रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के पटेलपाली स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में आज सुबह 7 बजे छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले मे आया नया मोड़,मामले में परिजन बिना पीएम कराए अस्पताल से सीधे बच्ची के शव को लेकर चले गए अपने गृह ग्राम,

दरअसल थाना मालखरौदा निवासी संजय गभेल की पुत्री श्रेया गभेल 17 वर्ष वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वीं की पढ़ाई स्कूल के हास्टल में रहकर कर रही थी,मृतका सुबह फ्रेस होने वॉसरूम गई जहां उसे अधिक समय लगने पर स्टाफ के अन्य लोगों ने आवाज दी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर अनहोनी की आशंका से अंदर झांक आर देखा गया तो श्रेया अंदर फर्स पर गिरी हुई थी और पास में ही उसका तौलिया भी गिरा था,

तभी स्टाफ ने स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी देते हुए समय न गंवाते हुए वॉसरूम का गेट तोड़ा गया और बच्ची को प्रिंसिपल के कार से उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद डॉक्टर ने उसकी हालात गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया,

परंतु बच्ची के नजदीकी परिजन उसे निजी क्लीनिक में ही उपचार कराने की बात कह कर एक अन्य निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने श्रेया को मृत बताया, डाक्टर के बात तो सूनकर परिजन व स्कूल स्टाफ की आपस में बहस हुई इस दौरान चिकित्सक द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने की बात को लेकर उनसे भी कहासूनी तक हो गई,वहीं मौके पर बच्ची के बॉडी को अस्पताल में न रखकर निजी वाहन से ही अपने गृह ग्राम को रवाना हो गए,

मामले में प्रभारी प्रिसिपल से बात करने पर उन्होंने मृतका के गांव में होने की बात कही और पूछे जाने पर उन्होंने संबंधित पुलिस को जानकारी देने उपरांत शव डभरा ब्लाक के ग्राम पोता ले जाने की बात कही,वहीं वैदिक इंटरनेशनल स्कूल जूटमिल थाना क्षेत्र में स्थापित होने व घटना स्कूल के कैंपस में होने पर संबंधित पुलिस से जानकारी चाही गई तो उन्होंने न अस्पताल से किसी तरह की तहरीर (सूचना) मिलने से इंकार किया,

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने मुझे इस मामले में किसी तरह की सूचना नहीं दी,वहीं मामले की जानकारी मीडिया से होने पर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा उपरांत बताया कि मालखरौदा थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराते हुए शव को कब्जे में लेने को कहा, साथ ही मामले में जूटमिल थाना से दो स्टाफ के मौके पर ग्राम पोता रवाना होने की जानकारी भी दी,थाना प्रभारी ने बताया कि हमारे स्टाफ के पहुंचने के बाद ही बच्ची के शव को पीएम होगा,तभी घटना की तह तक पुलिस पहुंच पाएगी,

प्रबंधन पर एफआईआर की मांग– वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में आज बच्ची की मौत होने व मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे, स्कूल में कोई जिम्मेदार स्टाफ नहीं मिलने पर वहां मौजूद स्टाफ सो मामले की जानकारी मांगी,

वहां मौजूद बच्ची के टीचर ऋषिकेश पटेल ने घटना की जानकारी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दी साथ ही बताया कि वे मौके पर मौजूद नहीं थे, उन्हें जो प्रबंधन ने बताया था वह आपको बताया हूं,जूटमिल थाना से पुलिस के स्टाफ भी स्कूल पहुंचे और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को समझाईस देते हुए एफआईआर के लिए थाने में विधिवत शिकायत दर्ज कराने को कहा।