होम Chhattisgarh रायगढ़

बड़ी खबर:-डीजल टैंकर में लगी अचानक आग,जिंदल के गेट नंबर 2 के सामने खड़ी थी डीजल लोड टेंकर-देखें वीडियो

130

रायगढ़ /रायगढ़ जिले मे तमनार थाना क्षेत्र से सुबह सवेरे जिंदल के गेट नंबर 2 के सामने खड़े एक डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई, इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया, घटना सुबह 7:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है, हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है,

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और तमनार पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत जारी है, जिससे बड़ा हादसा टल गया है, बताया जा रहा है कि टैंकर डीजल से भरा हुआ है, फिलहाल दमकल कर्मी फायर ब्रिगेट की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं,

घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खामी को आग लगने की वजह माना जा रहा है, फिलहाल पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है, टैंकर और आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली करा लिया गया है ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो।