होम Chhattisgarh रायगढ़

बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराने से मौत,जाँच में जुटी लैलूंगा पुलिस–

17

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई,मृतक की पहचान 21 वर्षीय नोहर साय, पिता रोहित, निवासी तिलाईदरहा के रूप में हुई है, फिलहाल, लैलूंगा पुलिस मर्ग  कायम कर आगे की जांच करवाई में जुट गई है।

दरअसल मृतक नोहर साय अपनी मोटरसाइकिल से गहिरा रोड की ओर जा रहा था तभी लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई,जोरदार ठोकर की वजह से नोहरसाय को गंभीर चोटे आई, जिससे कुछ ही समय के बाद उसने मौके पर दम तोड़ दिया,

इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को दी सूचना पर मौके पर पहुंची 112 टीम ने नोहर साय को अस्पताल पहुंचाया जहां जाचं उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,लैलूंगा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच में जुट गई है ,,