होम Chhattisgarh कोरबा

बालको ने विश्व गुणवत्ता सप्ताह पर चलाया जागरूकता अभियान–

29

कोरबा / वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व गुणवत्ता पर साप्ताहिक उत्सव मनाया। इस वर्ष की थीम ‘फ्रॉम कंप्लायंस टू परफॉर्मेंस’ पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जिसका उद्देश्य गुणवत्ता सिद्धांतों की समझ बढ़ाना था। 500 से अधिक कर्मचारियों और व्यावसायिक भागीदारों को शामिल कर गुणवत्ता उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया जो सिर्फ अनुपालन तक सीमित नहीं है।

सप्ताह भर चलने वाले इस जागरूकता उत्सव में सभी लीडर ने बातचीत कर गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान गुणवत्ता-थीम क्विज़, डिजिटल पोस्टर, स्लोगन लेखन, प्रतियोगिताएं शामिल थे। बालको ने कर्मचारियों को प्रचालन में गुणवत्ता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ‘आइडिया जेनरेशन’ तथा ‘चाय पर चर्चा’ के रोचक संस्करण के माध्यम से कंपनी अपने कर्मचारियों को गुणवत्ता प्रथाओं पर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस जागरूकता अभियान में सभी विचारों और नवाचारों को आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

गुणवत्ता के महत्व पर बात करते हुए बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि गुणवत्ता हमारी सफलता की आधारशिला है। इस वर्ष की थीम के अनुरूप संयंत्र में गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करना, हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा देने और सक्रिय भागीदारी को निभाति हुए, हमारा लक्ष्य गुणवत्ता को एक मानक से आगे बढ़ाकर उसे कार्य संस्कृति हिस्सा बनाना है।

कार्यक्रम के महत्व पर अपनी बात रखते हुए स्मेल्टर में प्रोसेस टेक्निशियन के तौर पर कार्यरत श्री नारायण गुप्ता ने कहा कि गुणवत्ता हमारे प्रचालन के प्रत्येक प्रक्रिया की कुंजी है जो सुनिश्चित करती है हमारा उत्पाद की सबसे बेहतर हो। विश्व गुणवत्ता सप्ताह में आइडिया जनरेशन प्रतियोगिता में भाग लेने से मुझे अपने दैनिक अनुभवों से व्यावहारिक समाधान साझा करने में मदद मिली। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो महत्वपूर्ण संयंत्र प्रक्रियाओं के रखरखाव से संबंधित है। हम जो भी छोटे-छोटे कदम उठाते हैं वह गुणवत्ता की संस्कृति को सुदृढ़ बनाने में योगदान देता है।

बालको अपने उत्पाद के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता मूल्यांकन और बेंचमार्किंग का उपयोग करता है। साथ की कंपनी को रोल्ड उत्पाद, वायर रॉड और प्राइमरी इनगॉट सहित सात प्रमुख उत्पादों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से सर्टिफिकेट भी प्राप्त है। बीआईएस सर्टिफिकेट के अलावा बालको प्राथमिक एल्यूमिनियम और मिश्र धातुओं के उत्पादन और आपूर्ति के लिए आईएसओ 9001:2015 (गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली) सहित वैश्विक मानकों का पालन करता है। इसके साथ ही इन-हाउस पोरस डिस्क फ़िल्ट्रेशन उपकरण सुविधा, उत्पाद की शुद्धता और विश्वसनीयता को बढ़ाती है जो कंपनी की उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करने का उदाहरण है।