सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण गति से चल रहा है, जिलें में वर्तमान में उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इसी माह की धान खरीदी शुरुआत 14 नवंबर से की गई है,
जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य जिले के 86 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है, प्रारंभ से ही किसान अपने जूट बारदाने में उपार्जन केन्द्रों में धान लाकर विक्रय कर रहे है,
खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में नये बारदाने, पुराना जुट बारदाना व पीडीएस बारदानों सहित किसाना बारदानों का प्रयोग किया जाना है,ज़िले में धान सुचारू रूप से उपार्जन हेतु पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से की गई है,जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है,