होम Chhattisgarh bemetra

सड़क हादसे में कृषि मंत्री नेताम हुए घायल,मुख्यमंत्री विष्णु देव ने हादसे पर जताया दुख,प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना–

19

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार की देर शाम को कवर्धा से रायपुर वापसी के दौरान नेशनल हाईवे 30 पर सिमगा के पास ग्राम जेवरा में हादसे का शिकार हो गए,कृषि मंत्री जिस वाहन में सवार थे उस वाहन को डीआई मालवाहक वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सिर और कलाई में गंभीर चोट पहुंची है और इस हादसे में उनके वाहन के परखच्चे उड़ गए,

इस दुर्घटना में मंत्री के पीएसओ गार्ड व चालक को भी गंभीर चोटें आईं हैं,उन्हें तत्काल सिमगा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण अस्पताल लाया गया,जब उन्हें लाया गया तो वे बेहोश थे,उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया उन्हें 72 घंटे की निगरानी में रखा गया है, अस्पताल में उनके परिजन भी मौजूद थे,

कृषि मंत्री कवर्धा के समीप घोटिया रोड पर स्थित संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे,वहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए हादसे के बाद मंत्री वाहन में ही फंसे रहे,उन्हें लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और तत्काल शासकीय अस्पताल सिमगा रवाना किया गया,

मंत्री रामविचार नेताम की दुर्घटना सुनकर राज्य के कैबिनेट मंत्रियों भी मायूसी दिखी,निजी अस्पताल में मंत्री नेताम के आने से पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वहां पहुंचकर डॉक्टरों से चर्चा की और इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री विष्णु देव ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है,

उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है, कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है , प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।