होम Chhattisgarh रायपुर

ये जीत है मोदी की गारंटी की,ये जीत है भाजपा पर जनता के अटूट विश्वास की-विष्णु देव साय

93

रायपुर / रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी के प्रचंड मतों से जीत पर उनको बहुत-बहुत बधाई, पुनः अपार प्रेम और आशीर्वाद के लिए रायपुर दक्षिण की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार, अभिनंदन !

अंतिम चरण के बाद :-
बीजेपी:89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082(बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220
कॉंग्रेस: 43053
श्री सुनील सोनी(बीजेपी) 46167 मतों से विजयी।

कांग्रेस को जितना वोट नहीं मिला है उससे अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने जीते दर्ज की हैं, इस ऐतिहासिक जीत के लिए रायपुर दक्षिण की जनता का सहृदय आभार – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय