होम Chhattisgarh रायगढ़

सुशील रामदास को प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल (चेम्बर) को अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का बनाया गया रायगढ़ जिला अध्यक्ष–

26


रायगढ़ /अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ का गत दिनों रायपुर में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया, इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष व चेम्बर के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल को रायगढ़ जिले का अध्यक्ष बनाया गया,

बैठक का शुभारंभ 11 बजे हुआ कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों को मंच पर स्थान ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया, उसके पश्चात् महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया,उसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया,

तत्पश्चात् नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण अतिथियों द्वारा कराया गया,उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल (किशन जी) द्वारा सभा को संबोधित किया गया,तत्पश्चात् क्रमशः प्रदेश महिला अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन, चेयरमेन संतोष अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग आदि द्वारा सभा को संबोधित किया गया,

उसके बाद छ.ग. के प्रदेश कार्यकारिणी की पत्रिका का विमोचन हुआ और तत्पश्चात् नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित कर नियुक्ति पत्र दिया गया।