होम Chhattisgarh कोरबा

सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम कटघोरा मे मुख्यमंत्री की उपस्थिति मे शिक्षा विभाग से हाई स्कूल रजकम्मा मे पदस्थ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने प्रोटोकॉल का किया उलघनन-

35

कोरबा / सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम कटघोरा मे मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति मे शिक्षा विभाग से हाई स्कूल रजकम्मा मे पदस्थ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने प्रोटोकॉल का किया उलघनन-:

मामला दिनांक 08.11.2024 क़ो सर्ववर्गीय जायसवाल समाज द्वारा अग्रेसन भवन कटघोरा मे सहस्त्रबाहु का आयोजन किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय जी ने शिरकत किया था मंच संचालन के लिए समाज की ओर से पुरानी बस्ती कटघोरा निवासी विनोद जायसवाल जो की पेसे से शासकीय शिक्षक हैं

उनको दिया गया था उनके द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्याम बिहारी जायसवाल क़ो ज़ब सम्बोधित करने के लिए बुलाया गया तब विनोद जायसवाल द्वारा फोटो खिचवाने के चक्कर मे मुख्यमंत्री के बगल मे लगे स्वास्थ्य मंत्री के कुर्सी मे जा बैठें और उस फोटो को अपने social मिडिया के साइट मे अपलोड कियाl

कार्यक्रम के संयोजक मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए CM सुरक्षा क़ो स्वागतकर्ता की लिस्ट सौपी गयी थी उसके विपरीत शासकीय टीचर के द्वारा अपने उतवालेपन मे अपने सगे संबंधी साढ़ू,साली,बेटी ,भाई ,पत्नी क़ो मुख्यमंत्री के सम्मान करने के लिए मंच से बुलाया,

मंच के पास ज़ब उनके रिस्तेदार पहुंचने के लिए ज़ब बैरिकेट के पास पहुचे तब cm सुरक्षा मे लगे जवानों ने मना किया तो अपना रुदबा दिखाते हुए मंच से ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगे जवानों क़ो दरकिनार सुरछा लगे जवानों मंच से ही से उनको आने देने के लिए कहने लगे तथा सुरक्षा कर्मी ने विरोध भी किया किंतु किसी की भी एक न सुनी अब देखना ये होगा की मुख्यमंत्री जी के सुरक्षा क़ो तोड़ने वाले एवम शासकीय प्रोटोकॉल क़ो दरकिनार करने वाले शासकीय शिक्षक पर कार्यवाही होती हैं की नही