होम Chhattisgarh रायगढ़

सडक हादसे में गई युवक की जान,रात के अँधेरे में पेट्रोल पंप के पास हुआ दुर्घटना–

70

रायगढ़/ रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में लगातार सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहे है आये दिन सडक हादसे से मौत की खबर आम बात हो गई है, दरअसल देर रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटरीमाल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन युवक को कुचलकर फरार हो गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई,

मृतक की पहचान कोटरीमाल निवासी पदुम चौहान उम्र 30 के रूप में की गई है आये दिन होने वाले सड़क हादसों की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक में जाम लगा दिया, जिसकी सुचना मिलते ही घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के बाद जाम खोला गया,

घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है शव को पोस्टमार्टम के लिये घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना कारित पिकअप वाहन है जोकि रायकेरा के तरफ भागी है और NTPC तिलाईपाली के अधीनस्थ किसी ठेका कंपनी की बताई जा रही है,