होम Chhattisgarh रायपुर

साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस की नागरिकों से अपील……..

80

400 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी, 28 आरोपी, देश भर में इनके खिलाफ 7900 से ज्यादा मामले दर्ज, छत्तीसगढ़ पुलिस की नागरिकों से अपील…………

रायपुर/छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं,हाल ही में राजधानी रायपुर में तीन अलग-अलग मामलों में साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी की है, मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से चार अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया,

पुलिस के अनुसार, रायपुर रेंज साइबर थाना ने पिछले चार महीनों में कई बड़े साइबर घोटालों का खुलासा किया है,अब तक 37 मामलों में पुलिस ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करते हुए 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,इन ठगों के खिलाफ देशभर के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 7900 से ज्यादा मामले दर्ज हैं,

पुलिस ने की नागरिकों से अपील- रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे साइबर अपराध का शिकार होते हैं, तो तुरंत अपने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराएं,पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज ने सभी पुलिस अधीक्षकों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है, कि किसी भी साइबर अपराध की सूचना मिलने पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए, एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला रेंज साइबर थाने को सौंपा जाएगा, जहां साइबर अपराध से निपटने के लिए पूरी सहायता प्रदान की जाएगी,

शेयर ट्रेडिंग के नाम 88 लाख की ठगी- राजधानी रायपुर में एक महिला ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 88 लाख रुपये की ठगी का शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,महिला की शिकायत पर रेंज साइबर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया,जांच में पुलिस ने उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई और कोलकाता से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया,इसके अलावा, फरार आरोपी सुमन सिल (28) और देवराज कुशवाहा (40) को रायपुर पुलिस ने क्रमशः पश्चिम बंगाल के 24 परगना और भोपाल, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया,पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के बैंक खातों में 84 लाख रुपये होल्ड करवा दिए हैं,

ट्रेडिंग के नाम पर 99 लाख ठगे– रायपुर के एक युवक ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 99 लाख रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराई थी,मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दिल्ली में छिपे एक आरोपी दीपक (29) को गिरफ्तार किया,यह आरोपी उत्तर प्रदेश के संभल जिले का निवासी है,

फिर ट्रेडिंग के नाम पर ही 1.16 करोड़ की ठगी– राजधानी के एक और व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.16 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार होने की शिकायत पंडरी थाना में की थी,इस मामले में साइबर टीम ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया और बाद में सैयद जानी बासा (46) को विजयवाडा, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया,

इन मामलों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,रायपुर पुलिस ने साइबर अपराध से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है,,,,,,,