होम Chhattisgarh सक्ती

लव जिहाद के कई मामलों में शामिल आरोपी मोहम्मद इकबाल नाम और धर्म बदल कर छिपा था सक्ती जिले के हरेठी गांव में…….

31

सक्ती / सक्ती जिले के हरेठी गांव में लव जिहाद के कई मामलों में शामिल फरार आरोपी मोहम्मद इकबाल नाम और धर्म बदल कर यहाँ किसी नए शिकार की तलाश में रह रहा था इस बीच महाराष्ट्र पुलिस आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर के गांव पहुंची और सक्ती जिला पुलिस को बिना सूचना दिए अपने साथ ले गई,

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के अलावा अन्य कई राज्यों में संगीन अपराध को अंजाम देने के बाद मोहम्मद इकबाल करन कुमार केेंवट (हिन्दू ) के नाम से नाम बदलकर सक्ती जिले के ग्राम हरेठी में महीनों से रह रहा था,

इधर मोहम्मद इकबाल की महीनों से तलाश कर रही महाराष्ट्र पुलिस लोकेशन ट्रेस कर यहाँ पहुचीं और देर रात युवक को पकड़ा, युवक की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पुलिस अपने साथ महाराष्ट्र ले गई वही इस पूरे वाकये की सक्ती पुलिस को इस कार्यवाही की कोई जानकारी नहीं है,