होम Chhattisgarh गरियाबंद

33 किलो 700 ग्राम गांजा UPके दो अंतर्राज्यी तस्कर गिरफ्तार,गरियाबंद पुलिस ने की कार्यवाही…..

64

गरियाबंद / नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गरियाबंद जिले के देवभोग पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो अंतर्राज्यी गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है,आरोपियों से 33 किलो 700 ग्राम गांजा व परिवहन युक्त वाहन WAGON-R क्रमांक UP 32 UN 4110 को जप्त किया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतमचंद गावडे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति अपने कार में गांजा रख कर खुटगांव चेक पोस्ट की ओर निकले है,परिवहन एवं बिक्री हेतु ले जा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते सूचना तस्दीक पर हमारा स्टाफ के साथ खुटगांव चेक पोस्ट में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,

वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग के WAGON-R क्रमांक UP 32 UN 4110 ओडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही थी,उक्त वाहन को रुकवा कर वहां तलाशी के दौरान दो व्यक्ति कार में बैठे मिले नाम पाता पूछने पर अपना नाम हरि ओम पाल एवं शैलेंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश का बताया,

और इनकी कार के पीछे डिक्की खोलवाकर से चेक करने पर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा रखा होना पाया गया, गांजा को समक्ष गवाहन के तौल करवाने पर 33 किलो 700 ग्राम कीमती 337,000/- रूपए एवं चार पहिया वाहन कीमती 04 लाख का होना पाया,

गांजा को विधिवत समक्ष गवाहन के कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस का पाए जाने से अपराधियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया गया,दोनों अंतर्राज्यी तस्कर को गांजा का तस्करी करते पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया,


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौतमचंद गावड़े, उप निरीक्षक अजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक खुमान महिलांग, प्रधान आरक्षक नेमीचंद पटेल, कपूरचंद नेताम, मुकेश टोप्पो, आरक्षक गोपाल साहू, जय कंसारी, केसरी प्रधान की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी- (1) हरि ओम पाल पिता जगदीश प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मितौली जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) (2) शैलेंद्र कुमार पिता दिनेश कुमार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अंदापुर थाना महोली जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश)

जप्त गांजा- मात्रा 33.700 kg कीमती 3,37,000/- रूपए, एक सफेद रंग के WAGON-R क्रमांक UP 32 UN 4110 कीमती 04 लाख, 02 मोबाइल कीमती 18,000/- रूपए कुल +7,55,000 रूपए…