होम Chhattisgarh अंबिकापुर

धान मिसाई करने वाली थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत–

148

अंबिकापुर / सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक धान मिसाई करने वाली थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई,मृतक की पहचान 40 वर्षीय महेश्वर कोरवा उर्फ मज़ाना पिता लुकसाय कोरवा के रूप में हुई है,वह ग्राम तेलाइधार छोटे पुटुकेला का निवासी था और मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था,

मिली जानकारी के अनुसारघटना दिन को महेश्वर अपने पड़ोसी के घर थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई कर रहा था, तभी अचानक वह थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया, धान के साथ ही वह पूरी तरह से मशीन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,

सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मशीन से बाहर निकालने का प्रयास किया,प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह थ्रेसर ग्राम पंचायत तेलईधार के पूर्व सरपंच नरेश कुजूर का था,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,