होम Chhattisgarh रायगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के अवसर पर लगी प्रदर्शनी में रायगढ़ पुलिस के सायबर सेल व यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक……

52

कोरबा / छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 के अवसर पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में सायबर सेल, महिला सेल, यातायात पुलिस एवं आर्म्स का प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पुलिस के कार्यों के बारे में बताया गया,

इस अवसर पर सायबर सेल की टीम ने साइबर जागरूक किया और साइबर फ्रॉड से होने वाले ठगी के बारे में लोगों को जागरूक किया एवं उन्हें साइबर जागरूकता का पंपलेट वितरण किया एवं साइबर ठगी होने के बाद 1930 पर अपना कंप्लेन दर्ज कर सकते हैं या तो नजदीकी पुलिस थाना जाकर भी अपना कंप्लेन को दर्ज कर सकते हैं और सायबर सेल में भी जाकर अपना कंप्लेंट दर्ज कराया जा सकता है के बारे में लोगों को जागरूक किया गया, अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाए तो उसे CEIR पोर्टल में कैसे कंप्लेंट दर्ज करना है उसके बारे में भी सायबर सेल की टीम ने लोगों को जागरूक किया,

यातायात पुलिस की टीम ने भी यातायात संबंधी जानकारी को लोगों को बताया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया,यातायात पुलिस के द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करने, फोर व्हीलर वाहन का उपयोग करते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन को चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, साथ ही साथ यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक सिग्नल पर सिग्नल क्रॉस नहीं करने के लिए भी बताया गया यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया,स्टॉल में विभिन्न यातायात संबंधी उपकरण जैसे व्हीकल इम्मोबलाइज़र, ब्रेथ एनालाइजर, साउंड लेवल मीटर, स्पीड राडार गन, बॉडी वोर्न कैमरा आदि के बारे में भी बताया गया,