होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

राज्योत्सव समारोह की तैयारी में जुटे सरकारी शिक्षक की बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत–

17

सारंगढ़-बिलाईगढ़/सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में राज्योत्सव समारोह की तैयारी में जुटे एक सरकारी शिक्षक की बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे उत्सव की तैयारियां मातम में बदल गई, मृतक शिक्षक की पहचान भगत राम पटेल (52 वर्ष) के रूप में हुई है जो जिले के भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत थे, उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग के स्टॉल में थी जहाँ फ्लैक्स लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है,

मिली जानकारी के अनुसार राज्योत्सव समारोह में लगाये गए टेंट में लगे एक बिजली के खंभे पर खुले तार का संपर्क टेंट की संरचना से हो गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में करंट फैल गया और भगत राम पटेल ने जैसे ही खंभे को छुआ तेज करंट की चपेट में आ गए,उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने जाचं उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया,

इधर घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक समुदाय और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई,साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और राज्योत्सव का माहौल भी गमगीन हो गया, इस हादसे ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा इंतजामों में घोर लापरवाही की ओर इशारा किया है,जिसके चलते आज एक बेकसूर शिक्षक को अपनी प्राणों की आहुति देनी पड़ी….