होम Chhattisgarh रायगढ़

रुपाना धाम प्लांट के ब्लास्ट फर्नीश में काम करने वाले युवक ने लेडल में कुद कर दे दी जान,पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाचं…..

40

रायगढ़/रायगढ़ जिले मे पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित रुपाना धाम फर्नीश प्लांट में काम करने वाले युवक ने लेडल में कुद कर जान दे दी है, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन प्लांट में पहुंच गये है, मामले मे पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान उम्र 20 से 21 वर्ष निवासी क्रोधा थाना धरमजयगढ़ का रूपनाधाम प्लांट में फर्नीस में काम कर रहा था,

जिसने लेडल में कूद कर जान दे दी है पुलिस टीम मौके के लिये निकल गई है, मौत को लेकर परिजनों में आक्रोश ब्याप्त है परिवार के लोग रूपना धाम पहुंच गये है,प्लांट प्रबंधन के द्वारा किसी भी पत्रकारों को अंदर नहीं जाने दिये जाने की भी जानकारी मिल रही है,

ऐसे स्थिति में उद्योग प्रबंधन पर सवाल उठना लाजमी है,आपको बता दें कि लेडल मे कुदने की ये दूसरी घटना सामने आई है,कुछ दिन पहले पूंजी पत्थरा में स्थित सिंगल प्लाट में भी एक मजदूर ने लेडल में कूद कर अपनी जान दे दी थी,