होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

त्रिकोणीय प्रेम की दुखद:परिणिति – शराब पीने से मौत मामले का पुलिस ने किया खुलासा,मामले में प्रेमिका और प्रेमी को किया गिरफ्तार……

44

जांजगीर-चांपा/शराब पीने से मौत मामले का पुलिस ने महज तीन दिन के भीतर खुलासा करते हुए हत्या की साजिश में शामिल प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल जिले के थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन में शराब पीने से दो युवकों की मौत की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी,

यह घटना 26 अक्टूबर 2024 को हुई थी जब मृतक रूपेश सांडे (28 वर्ष) और शिवा बंजारे (19 वर्ष) की शराब पीने के बाद तबीयत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया,घटना के तुरंत बाद थाना बलौदा में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई,

पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो उन्हें पता चला कि रूपेश सांडे का गांव की एक महिला रंजनी सांडिल्य के साथ अवैध संबंध था,रूपेश द्वारा रंजनी के साथ अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायतें भी थीं,इस संबंध में रंजनी और रूपेश के फोन का काल डिटेल निकालने पर पता चला कि दोनों के बीच लगातार संपर्क था जो अपने आप में संदिग्ध प्रतीत हुआ।

पुलिस के पूछताछ में रंजनी ने बताया कि उसके पति का 2021 में कोरोना से निधन हो गया था,इसके बाद उसकी रूपेश सांडे के साथ फोन पर बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई,इस दौरान उसका संपर्क बंसत आदित्य (धान खरीदी केंद्र प्रभारी से भी हुआ और दोनों के बीच भी प्यार हो गया,

इस संबंध की जानकारी जब रूपेश को हुई तो उसने रंजनी को गालियाँ देना और मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे परेशान होकर रंजनी ने बंसत आदित्य को इस बारे में बताया और दोनों ने मिलकर रूपेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, और इस साजिश के तहत बंसत ने सुहागा नामक रासायनिक पदार्थ ऑनलाइन ऑर्डर किया,

रंजनी ने इस सुहागे को देशी शराब में मिलाकर रूपेश को पीने के लिए दिया,और घटना के दिन रूपेश ने अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर उस शराब का सेवन किया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही दोनों की मौत हो गई, पुलिस द्वारा किये गए मर्ग जांच के दौरान जब पुलिस को बंसत आदित्य और रंजनी पर पर्याप्त साक्ष्य मिले,

जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी रंजनी सांडिल्य और बंसत आदित्य के खिलाफ धारा 103(1), 105, 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है