होम राष्ट्रीय

17 साल की स्टूडेंट ने 7 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर कर ली आत्महत्या-देखें वीडियो

90

नई दिल्ली / दिल्ली के ओखला इलाके में 17 साल की स्टूडेंट ने 7 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया,पुलिस के बताये अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 1:50 बजे की है,लड़की ओखला मेन मार्केट में रहती थी,लड़की 12वीं पास करने के बाद JEE की तैयारी कर रही थी,उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने लिखा कि, वह पढ़ाई का प्रेशर नहीं झेल सकी,घरवालों को उससे काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर सकी,

लड़की के सुसाइड करने का वीडियो भी सामने आया लड़की के सुसाइड करने का CCTV फुटेज भी सामने आया है,यह वीडियो बिल्डिंग के गेट पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ,वीडियो में देखा जा सकता है कि गली से कुछ लोग निकल रहे थे तभी लड़की सात मंजिल की इमारत से कूद जाती है और नीचे गिरते ही लड़की की मौत हो जाती है, इसके बाद वहां से गुजर रहे लोग तुरंत लड़की के पास पहुंचते हैं इसके बाद पुलिस को सूचना दी जाती है,